Shreyas Iyer की होने वाली है मौज! Asia Cup से पहले Team India से जुड़ी बड़ी अपडेट आई सामने

Updated: Thu, Aug 07 2025 17:41 IST
Shreyas Iyer

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) लंबे समय से टी20 और टेस्ट स्क्वाड में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि सितंबर के महीने में टीम इंडिया को टी20 एशिया कप (Asia Cup 2025) खेलना है जिससे पहले श्रेयस अय्यर से जुड़ी एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आई है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर सामने आई है कि श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए भारत की टी20 टीम में चुना जा सकता है और इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी उन्हें भारत की टीम में जगह मिल सकती है।

TOI ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र के हवाले से कहा, "हमें सभी प्रारूपों में मध्यक्रम में अय्यर की क्लास और अनुभव की जरूरत है। यह कुछ ऐसा है जिसे हमने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड में मिस किया था। चयनकर्ताओं को पता है कि अय्यर स्पिन गेंदबाजी का एक उत्कृष्ट खिलाड़ी है, जो घरेलू सत्र में महत्वपूर्ण होगा जिसमें चार टेस्ट शामिल होंगे - वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो-दो टेस्ट मैच।"

गौरतलब है कि इस रिपोर्ट के अनुसार भारतीय चयनकर्ता अगस्त के महीने में एक मिटिंग करने वाले हैं जिसमें वो यूएई में होने वाले टी20 एशिया कप के लिए भारतीय टीम चुनेंगे जिसमें श्रेयस अय्यर का नाम होने की पूरी-पूरी संभावना है। बता दें कि श्रेयस ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल साल 2023 में खेला था जहां बेंगलुरू में टीम इंडिया की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से हुई थी। इसके अलावा श्रेयस को टेस्ट फॉर्मेट में आखिरी बार इंडियन टीम में साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ चुना गया था।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए कि भले ही श्रेयस लंबे समय तक भारत की टी20 और टेस्ट स्क्वाड से दूर रहे, लेकिन इस बावजूद उन्होंने अपने खेल में कमी नहीं आने दी और उन्होंने लगातार ही घरेलू क्रिकेट खेलकर खूब सारे रन बनाए। इतना ही नहीं, हाल ही में श्रेयस ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और सीजन में 17 मैचों में 50.33 की औसत से 604 रन जड़कर पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। यही वज़ह है चयनकर्ता भी उन्हें एशिया कप के लिए स्क्वाड में शामिल करने के लिए मजबूती से विचार कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें