KKR नहीं है तैयार, IPL से बाहर हो सकते हैं कप्तान श्रेयस अय्यर

Updated: Thu, Mar 16 2023 12:32 IST
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer Injured: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं। अहमदाबाद टेस्ट के दौरान श्रेयस अय्यर को पीठ के नीचले हिस्से में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद वह मैदान पर बल्लेबाज़ी करने नहीं आए। इसके बाद बीसीसीआई ने उनकी फिटनेस पर अपडेट दिया और बताया कि उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरे सामने आ रही हैं कि अय्यर लगभग आधा आईपीएल 2023 सीजन मिस कर सकते हैं।

अहमदाबाद टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी श्रेयस अय्यर की चोट पर अपडेट देते हुए चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि श्रेयस पूरी तरह फिट होकर मैदान पर कब वापसी करते हैं, इसके बारे में हमें अभी कोई जानकारी नहीं हैं। यह अभी ठीक नहीं दिख रहा है, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द मैदान पर वापस लौटें।

वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेली जानी है। श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अब उनका सीरीज में उपलब्ध होना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है। हालांकि बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर श्रेयस से संबंधित कोई भी जानकारी सामने नहीं रखी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से होगा।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

KKR को लगा बड़ा झटका: कप्तान श्रेयस का आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर होना केकेआर के लिए बड़ा झटका होगा। कोलकाता ने श्रेयस को 12.25 करोड़ में खरीदा था। वह टीम के एक मजबूत खिलाड़ी होने के साथ-साथ लीडर भी हैं, ऐसे में यह टीम के लिए दोहरा झटका हो सकता है। अगर श्रेयस टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तो ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स को उनका विकल्प ढूंढृना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें