VIDEO: श्रेयस अय्यर के घर पर छाया मातम, सोशल मीडिया पर शेयर की बुरी खबर

Updated: Wed, Sep 17 2025 11:26 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2025 की टीम से दरकिनार किए गए श्रेयस अय्यर के लिए बुरा समय खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अय्यर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। अय्यर इस समय गहरे दुख में हैं, क्योंकि उनके प्रिय पालतू कुत्ते का हाल ही में निधन हो गया।

अय्यर ने इस दुखद खबर को अपने फैंस के साथ साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक वीडियो मोंटाज पोस्ट किया, जिसमें अपने प्यारे साथी के साथ बिताए कई खास पलों को यादगार रूप में दिखाया। इस पोस्ट को उन्होंने बेहद भावुक संदेश के साथ कैप्शन दिया और लिखा, “आराम से रहो, मेरे फरिश्ते।”

इस वीडियो में अय्यर और उनके पालतू के बीच का अनोखा रिश्ता साफ झलकता है। कभी घर में खेलते हुए मासूम पल, तो कभी शांति और स्नेह से भरे दृश्य इस वीडियो में देखे जा सकते हैं। इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद फैंस और साथी खिलाड़ियों ने तुरंत कमेंट सेक्शन में अय्यर के लिए संवेदनाएं और समर्थन भरे संदेश लिखे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shreyas Iyer (@shreyasiyer96)

Also Read: LIVE Cricket Score

अगर अय्यर की बात करें तो वो इस समय ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में भारत ए की कप्तानी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 532 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए सैम कोंस्टास और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप ने शतक लगाकर अपनी टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अब भारतीय टीम को इस मैच में बने रहने के लिए पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना होगा और सभी फैंस की निगाहें कप्तान श्रेयस अय्यर पर भी होंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें