'कभी सूर्यास्त हो सकता है, कभी ओस आ सकती है', अय्यर ने बताया क्यों नहीं खेल सकते आक्रामक क्रिकेट

Updated: Sat, Nov 26 2022 14:50 IST
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया। भारत ने कुल 306 रन बनाए बावजूद इसके टीम इंडिया को हार मिली। इस हार के बाद भारत के रूढ़िवादी बल्लेबाजी दृष्टिकोण की आलोचना की गई। कहा गया कि टीम इंडिया के बल्लेबाज प्राचीन काल के बल्लेबाजों को तरह ही धीमी बल्लेबाजी करने में विश्वास करते हैं जिसके चलते टीम इंडिया को हार मिल रही है।

इस बीच श्रेयस अय्यर ने सभी आलोचनाओं को करारा जवाब दिया है। श्रेयस अय्यर से इसी के बारे में सवाल पूछा गया कि भारत को इंग्लैंड की रणनीति का पालन करते हुए आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए या नहीं? जिसपर अय्यर ने कहा, 'अभी सीधा जाके टी20 मोड में तो नहीं खेल सकते।'

श्रेयस अय्यर ने आगे कहा, 'कोई भी विकेट देखकर अपनी बल्लेबाजी की योजना बनाता है और अपने दिमाग में तय करता है कि पार स्कोर क्या होगा। एक को यह अपनाने की जरूरत है। समय-समय पर पचास ओवर के दौरान ये रणनीति बदल सकते हैं। कभी सूर्यास्त हो सकता है, कभी ओस हो सकती है आप नहीं जानते कि विकेट कैसा खेलेगा।'

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या नहीं, इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी को बनाना चाहिए टी20 कैप्टन

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। कप्तान शिखर धवन 72 और शुभमन गिल ने 50 रनों की पारी खेली। रनचेज के दौरान 88 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद केन विलियमसन और टॉम लैथम ने नाबाद रहकर टीम को जीत दिला दी। टॉम लैथम ने नाबाद 145 रन बनाए वहीं विलियमसन 94 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें