WATCH: श्रेयस अय्यर बाउंड्री पर बने सुपरमैन, उड़कर बचाया छक्का

Updated: Thu, May 01 2025 12:12 IST
Image Source: Google

Shreyas Iyer Superman Effort:  आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को एमए चिदंबरम स्टेडियम (Chepauk) में खेले गए मैच में 4 विकेट से हराकर उनके प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को चकनाचूर कर दिया। इस जीत के साथ पंजाब की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि चेन्नई की टीम आखिरी पायदान पर है।

पंजाब की इस जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बल्ले से 41 गेंदों में 72 रनों की पारी तो खेली ही लेकिन इससे पहले फील्डिंग में भी वो कमाल करते हुए नजर आए। सीएसके की पारी के 16वें ओवर में उन्होंने बाउंड्री पर ऐसी शानदार फील्डिंग की जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।सैम करन ने सूर्यांश शेडगे की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर एक शॉट लगाया और ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री के पार छक्के के लिए चली जाएगी लेकिन बाउंड्री के पास खड़े श्रेयस अय्यर ने हवा में छलांग लगाकर इस गेंद को छक्के के लिए जाने से रोक दिया।

हालांकि, ये कैच भी हो सकता था लेकिन अय्यर को पता था कि वो बाउंड्री के पार जाने वाले हैं और तभी उन्होंने अपना संतुलन बनाए रखा और गेंद को कैच करने के बाद उन्होंने गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंक दिया। इस तरह उन्होंने इस छक्के को दो रनों में तब्दील कर दिया। उनकी इस शानदार फील्डिंग का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत लड़खड़ाती रही। टीम ने 48 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। लेकिन फिर सैम करन (88 रन, 47 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के) और डेवाल्ड ब्रेविस (32 रन) ने 78 रनों की साझेदारी की। करन ने अपने IPL करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और चेन्नई को 190 के पार पहुंचाया। 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत सधी हुई रही। प्रियांश आर्य (23 रन) जल्दी आउट हुए, लेकिन प्रभसिमरन सिंह (54 रन, 36 गेंद) और कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय साझेदारी की। प्रभसिमरन के आउट होने के बाद अय्यर ने पारी को संभाले रखा और 41 गेंदों में 72 रन (5 चौके, 4 छक्के) की कप्तानी पारी खेली। अंतिम ओवरों में शशांक सिंह (23 रन) ने अहम योगदान दिया। पंजाब ने 19.4 ओवर में 194/6 बनाकर मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें