ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में शामिल होंगे श्रेयस अय्यर,सूर्यकुमार यादव की प्लेइंग XI से हो सकती है छुट्टी

Updated: Tue, Feb 14 2023 19:51 IST
Image Source: BCCI

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने नेशनल क्रिकेट अकेडमी में अपना रिहैब पूरा कर लिया है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है। अय्यर दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। बीसीसीआई ने मंगलवार (14 फरवरी) की शाम को अय्यर को लेकर आधिकारिक पुष्टि की। 

अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। इस चोट के कारण वह नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को डेब्यू का मौका मिला था। हालांकि सूर्यकुमार मौके का फायदा नहीं उठा सके और 8 रन बनाकर आउट हो गए। अय्यर की वापसी के बाद सूर्यकुमार की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। 

अय्यर ने 7 टेस्ट मैच की 12 पारियों में 56.72 की औसत से 624 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक औऱ पांच अर्धशतक शामिल हैं। 

बता दें कि दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ हुई दो टेस्ट मैच की सीरीज के बाद अय्यर ने पीठ के निचले हिस्से में सूजन की शिकायत की थी। जिसके बाद एनसीए में उन्हें पीठ में इंजेक्शन लगाए गए थे। अय्यर को 2 फरवरी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों के लिए नागपुर में लगे कैंप में भारतीय टीम के साथ जुड़ना था, लेकिन रिहैब बढ़ने के काऱण वह टीम से नहीं जुड़े।  

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से खेला जाएगा। नागपुर में मिली एक पारी और 132 रनों की जीत की बदौलत चार मैचों की सीरीज में भारत की टीम 1-0 से आगे चल रही है।  

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें