पान बेचने वाले का बेटा बना करोड़पति, आईपीएल ने रातों रात बनाया स्टार
भारतीय घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों को आईपीएल मिनी ऑक्शन 2024 में उनकी मेहनत का ईनाम मिला है। इन खिलाड़ियों में एक नाम शुभम दूबे का भी है जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 5.80 करोड़ की राशि देकर अपनी टीम में खरीदा। शुभम के पास दस साल पहले, इतने पैसे नहीं थे कि वो ग्लव्स खरीद सकें लेकिन अब आईपीएल ने रातों-रात उन्हें करोड़पति बना दिया है।
शुभम के पिता बद्रीप्रसाद नागपुर शहर के कमल चौक में पान बेचकर अपना गुज़ारा करते थे लेकिन हाल ही में वो काफी समय से बेरोजगार थे। ऐसे में आईपीएल ने शुभम दुबे और उनके परिवार की जिंदगी को अर्श से फर्श पर पहुंचाने का काम किया है। ये खुद शुभम ने भी नहीं सोचा था कि उन्हें करोड़ों की राशि में खरीदा जाएगा लेकिन यही आईपीएल का मज़ा है जो कोई सोच भी नहीं सकता है वो ये मंच कर दिखाता है।
अब शुभमन अपनी कीमत के साथ आईपीएल में कितना इंसाफ कर पाते हैं ये आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि अगर राजस्थान उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका देती है तो उन पर परफॉर्म करने का दबाव जरूर होगा। फिलहाल शुभम और उनका परिवार उनकी जिंदगी बदलने की खुशियां मना रहे हैं।
Also Read: Live Score
अगर शुभम के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले गए सात मैचों में जमकर धमाल मचाया। उन्होंने 187.28 की स्ट्राइक रेट और 73.76 की औसत से कुल 222 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 18 छक्के भी देखने को मिले। इतना ही नहीं, विदर्भ के लिए सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी शुभम के ही नाम पर दर्ज है। उन्होंने बंगाल के खिलाफ सिर्फ 18 गेंदों में पचास रन बनाए थे। ऐसे में राजस्थान के फैंस उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद आगामी आईपीएल सीजन में भी करेंगे।