मैन ऑफ मैच का खिताब जीतने के बाद शुभमन गिल ने कहा, घरेलू मैदान पर रन बनाना कमाल का रहा

Updated: Sat, May 04 2019 15:23 IST
मैन ऑफ मैच का खिताब जीतने के बाद शुभमन गिल ने कहा, घरेलू मैदान पर रन बनाना कमाल का रहा Images (Twitter)

4 मई। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दमदार पारी खेलकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि घरेलू मैदान पर पहला 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने के बाद उन्हें बहुत अच्छा महसूस हुआ। कोलकाता ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को यहां आईपीएल मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त दी। 

मैच के बाद गिल ने कहा, "बहुत अच्छा महसूस हो रहा है, घरेलू मैदान पर मेरा पहला 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड।"

गिल ने 65 रनों की नाबाद परी खेली और अपनी टीम को आसानी से लक्ष्य तक लेकर गए। उन्होंने इस दौरान कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर 35 रनों की अहम साझेदारी भी निभाई। 

उन्होंने कहा, "साझेदारी करना बहुत महत्वपूर्ण है। मैं 80-100 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहा था, लेकिन जरूरी रन-रेट फिर भी 9-10 के आसपास का चाहिए था और उसी समय मैंने फैसला किया कि मुझे क्रीज पर टिकना है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें