Shubman Gill होंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर! इन दो खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम की कमान

Updated: Sat, Nov 22 2025 22:59 IST
Image Source: X

भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल चोट की वजह से लगभग बाहर हो गए हैं। गिल की गर्दन की चोट उम्मीद से ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, जिसकी वजह से उन्हें अभी लंबा आराम देना जरूरी है। रिपोर्ट के मुताबिक टीम मैनेजमेंट इस वनडे सीरीज के लिए कप्तानी पर विचार कर रही है, जहां दो खिलाड़ियों के नामों पर चर्चा चल रही है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फिलहाल टेस्ट सीरीज चल रही है, लेकिन इसी बीच वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान शुभमन गिल तीन मैचों की वनडे सीरीज से लगभग बाहर हो चुके हैं। गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में स्प्रेन हुआ था, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे।

पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद गिल टीम के साथ गुवाहाटी जरूर गए थे, लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें दूसरी टेस्ट से भी बाहर कर दिया। अब पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक गिल की चोट सिर्फ ‘नेक स्पैज्म’ नहीं है, बल्कि उन्हें लंबा आराम देना होगा ताकि चोट और न बढ़े। इसी वजह से वनडे सीरीज में उनकी वापसी लगभग नामुमकिन मानी जा रही है। 

वनडे कप्तान गिल के बाहर होने और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर पहले ही प्लीहा (Spleen) की चोट के कारण बाहर होने से अब टीम इंडिया के सामने कप्तानी का बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत और केएल राहुल वनडे सीरीज के लिए कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे हैं। राहुल को वनडे फॉर्मेट में पंत के मुकाबले ज्यादा अनुभव है, जबकि पंत टेस्ट टीम के उप-कप्तान हैं और फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगी टीम मैनेजमेंट किस एक नाम पर मोहर लगाती है।

भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज शेड्यूल:

  • पहला वनडे – 30 नवंबर, रांची (JSCA स्टेडियम)
  • दूसरा वनडे – 3 दिसंबर, रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम)
  • तीसरा वनडे – 6 दिसंबर, विशाखापट्टनम (वाईएसआर एसीए–वीडीसीए स्टेडियम)
Also Read: LIVE Cricket Score

टी20 सीरीज शेड्यूल:

  • पहला टी20 – 9 दिसंबर, कटक (बाराबती स्टेडियम)
  • दूसरा टी20 – 11 दिसंबर, चंडीगढ़ (मुल्लांपुर, महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम)
  • तीसरा टी20 – 14 दिसंबर, धर्मशाला (HPCA स्टेडियम)
  • चौथा टी20 – 17 दिसंबर, लखनऊ (एकाना स्टेडियम)
  • पांचवां टी20 – 19 दिसंबर, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें