WATCH: 'मैं भी खेल रहा हूं भाई', शुभमन और पंत का स्टंपमाइक मूमेंट कर देगा दिल खुश

Updated: Sun, Jun 22 2025 14:40 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद फील्डिंग में शुभमन गिल और ऋषभ पंत छाए रहे। हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने स्टंप के पीछे अपनी स्लेजिंग से ना सिर्फ इंग्लिश खिलाड़ियों का ध्यान भटकाने की कोशिश की बल्कि फैंस का भी भरपूर एंटरटेनमेंट किया।

स्टंप माइक पर कैद हुई रविंद्र जडेजा के साथ दोनों की चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब विकेटकीपर पंत गेंद को लेग साइड पर जाने से रोकने के लिए पूरी डाइव लगा देते हैं तो पंत मजाकिया अंदाज में कहते हैं, "मैं भी खेल रहा हूं भाई! अपने चौके के चक्कर में, मेरा चौका मत दे देना।"

वहीं, नए टेस्ट कप्तान नियुक्त किए गए शुभमन गिल भी इस मस्ती में शामिल हुए। रविंद्र जडेजा ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिससे बल्लेबाज़ असमंजस में पड़ गया, तभी गिल ने स्लिप से चिल्लाते हुए कहा, "अभी ये पूरा कन्फ्यूज है जड्डू भाई! कौन सी सीधी है, कौन सी उधर आएगा उसका! अभी इसको कुछ पता नहीं लग रहा।"

बता दें कि पंत ने इस टेस्ट की पहली पारी में 178 गेंदों पर 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 134 रन बनाए और अपनी पारी के अधिकांश समय में पूरी तरह नियंत्रण में दिखे। वो पारी में तीसरे शतकवीर के रूप में सामने आए। उनसे पहले शुभमन गिल (147) और यशस्वी जायसवाल (101) ने भी भारतीय पारी में शतक लगाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

दूसरे दिन भारत ने दिन की शुरुआत मज़बूती से की, गिल और पंत ने टीम को 400 के पार पहुंचाया। हालांकि, दोनों सेट बल्लेबाज़ों के जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद चीज़ें जल्दी ही बिखर गईं। इसके बाद भारत ने मात्र 41 रन पर सात विकेट खो दिए और अंततः पूरी टीम 471 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड ने स्टंप तक 209/3 पर पहुंचकर 262 रन से पिछड़ने के बाद जोरदार जवाब दिया। बेन डकेट ने 94 गेंदों पर 62 रन बनाकर ठोस शुरुआत दी। ओली पोप ने आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की और 131 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सभी तीन विकेट चटकाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें