Shubman Gill ने की डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर की बराबरी, 148 साल में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने

Updated: Sun, Jul 27 2025 17:57 IST
Image Source: AFP

India vs England rth Test: भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार (27 जुलाई) को मैनचेस्टर ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। गिल ने 238 गेंदों में 103 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके जड़े। मौजूदास सीरीज में गिल का यह चौथा शतक है।

बता दें कि 35 साल बाद मैनचेस्टर के मैदान पर किसी भारतीय खिलाड़ी ने शतक लगाया है। इससे पहले 1990 में सचिन तेंदुलकर ने यह कमाल किया था। इस शतकीय पारी के साथ गिल ने कई खास रिकॉर्ड बना दिए। 

डॉन ब्रैडमैन की बराबरी

टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में गिल तीसरे कप्तान हैं, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में चार शतक जड़े हैं। इससे पहले डॉन ब्रैडमैन ने भारत के खिलाफ और सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम की कप्तानी करते हुए एक टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाए थे। 

वह टेस्ट इतिहास के पहले कप्तान हैं, जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर चार टेस्ट शतक जड़े हैं।

ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय

गिल  तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाए  हैं। सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में दो बार और विराट कोहली ने एक हार यह कारनामा किया है। 

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में गिल पहले नंबर पर आ गए हैं। उनके 8 पारियों के बाद अब 722 न हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ  9 पारियों में 712 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें