IPL 2025: शुभमन गिल ने शतक से चूककर भी रचा इतिहास, कोहली का विराट T20 रिकॉर्ड तोड़ डाला
गुजरात टाइटंस के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill 5000 T20 Runs) ने रविवार (18 मई) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शानदार पारी से इतिहास रच दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए गिल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 7 छक्के जड़े। इस शानदार पारी के दौरान गिल ने टी-20 क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए।
गिल टी-20 में बतौर भारतीय सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने 154 पारी में यह कारनामा विराट कोहली को पीछे छोड़ा। कोहली ने 167 पारियों में इस आंकड़े को हासिल किया था। 143 पारी के साथ केएल राहुल इस लिस्ट में पहले नंबर पर है।
मौजूदा सीजन में गिल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने अभी तक खेले गए 12 मैच में 60.10 की औसत से 601 रन बनाए हैं औऱ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
गौरतलब है कि गुजरात ने इस मुकाबले में दिल्ली को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने भी टॉप 4 में अपनी जगह बना ली है।
Also Read: LIVE Cricket Score
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दिल्ली ने केएल राहुल ( नाबाद 112 रन) के शतक की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात ने 19 ओवर में बिना किसी नुकसान के जीत हासिल कर ली। गुजरात के लिए गिल के अलावा साईं सुदर्शन ने नाबाद 108 रन की पारी खेली।