11 मैच में 508 रन, शुभमन गिल ने किया कमाल, विराट कोहली की रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मंगलवार (6 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में 46 गेंदों में 43 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और एक छक्का जड़ा। इस अहम पारी और शानदार कप्तानी के लिए गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस पारी के दौरान गिल ने मौजूदा सीजन में अपने 500 रन पूरे कर लिए और अब उनके 11 मैच की 50.80 की औसत से 508 रन हो गए हैं। वह बतौर कप्तान आईपीएल के एक सीजन में सबसे कम उम्र में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 25 साल 240 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।
इस लिस्ट में उन्होंने श्रेयस अय्यर (25 साल 340 दिन) को पीछे छोड़ा।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में गुजरात ने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार मुंबई को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने 8 विकेट के नुकसा 155 रन बनाए, जिसमें विल जैक्स ने 53 रन और सूर्यकुमार यादव ने 35 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके बाद गुजरात की पारी के दौरान कई बार बारिश ने खलल डाला, जिसके बाद टीम को जीत के लिए 19 ओवर में 147 रन का लक्ष्य मिला। जिसे गुजरात ने आखिरी गेंद पर 7 विकेट गवाकर हासिल किया। गिल के अलावा जोस बटलर ने 30 रन और शेरफन रदरफोर्ड ने 28 रन बनाए।