Shubman Gill ने Gary Sobers का 58 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, घर के बाहर बतौर विदेशी कप्तान रचा नया इतिहास

Updated: Thu, Jul 31 2025 18:50 IST
Image Source: Google

Shubman Gill Records: इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के द ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो अब तक सिर्फ इतिहास के पन्नों में था। भारत के टेस्ट कप्तान ने घर के बाहर बतौर विदेशी कप्तान एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 

शुभमन गिल ने गुरुवार, 31 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट की पहली पारी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गिल को इस टेस्ट में एक रन की ज़रूरत थी गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए, और उन्होंने पारी की छठी गेंद पर दो रन लेकर यह कारनामा कर दिखाया।

अब गिल के नाम घर के बाहर बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने गैरी सोबर्स का 58 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1966 में इंग्लैंड में 722 रन बनाए थे।

इतना ही नहीं, शुभमन गिल ने भारत के लिए एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर को भी पीछे छोड़ दिया है। गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज दौरे पर 732 रन बनाए थे।

अब गिल अगर इस सीरीज में 31 रन और बना लेते हैं तो वह इंग्लैंड और भारत के बीच किसी टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन जाएंगे, जो फिलहाल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच के नाम है (752 रन, 1990 में)।

Also Read: LIVE Cricket Score

शुभमन गिल के बल्ले से यह सीरीज लगातार ऐतिहासिक बनती जा रही है, और अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वो 800 रन का आंकड़ा भी पार कर लेंगे। अगर शुभमन ऐसा कर लेते हैं तो एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का डॉन ब्रैडमैन(810 रन) का रिकॉड भी तोड़ देंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें