ENG vs IND 5th Test: टूटने वाला है King Kohli का विराट रिकॉर्ड, Oval Test में इतिहास रचने वाले हैं Shubman Gill

Updated: Thu, Jul 31 2025 14:42 IST
Shubman Gill

Shubman Gill Record: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) गुरुवार, 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में होने वाले तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले (ENG vs IND 5th Test) में अपने बैट से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, शुभमन गिल के पास द ओवल टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि टीम इंडिया के कैप्टन शुभमन गिल मौजूदा समय में गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं और तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 4 मैचों की 8 इनिंग में 4 शतक ठोकते हुए 90.25 की औसत से 722 रन बना चुके हैं।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मुकाबले में शुभमन गिल बतौर भारतीय बल्लेबाज़ WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पछाड़ सकते हैं। खास बात ये है कि ऐसा करने के लिए गिल को कुछ खास नहीं, सिर्फ 3 रन बनाने की जरूरत है। ऐसा करते ही वो WTC के इतिहास में अपने 2618 रन पूरे कर लेंगे और विराट को पीछ़े छोड़ते हुए देश के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

वो ये कारनामा सिर्फ अपनी 67वीं इनिंग में कर सकते हैं। बात करें अगर विराट की तो उन्होंने WTC में 46 मैच खेले जिसकी 79 पारियों में उन्होंने 51.72 की औसत से 2617 रन बनाए।

WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

ऋषभ पंत - 2731 रन

रोहित शर्मा - 2716 रन

विराट कोहली - 2617 रन 

शुभमन गिल - 2615 रन

ये भी जान लीजिए कि इंग्लैंड के सामने पांचवें टेस्ट में अगर शुभमन गिल का बल्ला गरजता है और वो दो इनिंग में 117 रन बना लेते हैं तो ऐसा करते हुए वो WTC में अपने 2732 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ एक साथ ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि गिल पांचवें टेस्ट में ये कारनामा कर पाते हैं या नहीं।

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीशन (विकेटकीपर)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें