VIDEO: शुभमन ये तुमने क्या किया ? स्टंप में जा रही थी बॉल बैट लगाने की कोशिश भी नहीं की

Updated: Thu, Jun 08 2023 20:29 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 121.3 ओवरों में 469 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने के बाद फैंस भारतीय बल्लेबाजों से अच्छे जवाब की उम्मीद कर रहे थे लेकिन शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने एक बार फिर से फैंस को निराश ही किया।

ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 469 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने अपने दोनों ओपनर्स 30 के स्कोर पर ही गंवा दिए। रोहित शर्मा पैट कमिंस का शिकार बने जबकि युवा शुभमन गिल स्कॉट बोलैंड की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि, शुभमन जिस तरह से आउट हुए उसने हर फैन को निराश कर दिया। जोश हेज़लवुड की जगह इस मैच में खेल रहे स्कॉट बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जोश हेज़लवुड की कमी बिल्कुल महसूस नहीं होने दी।

बोलैंड ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड करके भारतीय टीम को एक बड़ा झटका दिया। हालांकि, इस गेंद से ज्यादा शुभमन की गलती ने उन्हें पवेलियन भेजने में भूमिका निभाई। बोलैंड ने एक सीधी गेंद डाली थी जो ऑफ स्टंप के ठीक बाहर पिच हुई, लेकिन पिच होने के बाद गेंद थोड़ी सी अंदर आ गई। गिल ने सोचा कि ये गेंद ऑफ स्टंप के बाहर जाएगी इसलिए उन्होंने गेंद को जाने दिया लेकिन गेंद उनकी स्टंप्स में घुस गई।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

शुभमन ने शॉट ही ऑफर नहीं किया जिसे देखकर भारतीय फैंस काफी हैरान रह गए। आउट होने के बाद वो खुद भी काफी स्तब्ध नजर आए। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, टी-ब्रेक के बाद भारत को तीसरा झटका भी लग गया और चेतेश्वर पुजारा भी कैमरुन ग्रीन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। पुजारा भी कुछ वैसे ही आउट हुए जैसे शुभमन गिल आउट हुए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें