IND vs ENG ODI: क्या दूसरे वनडे से भी बाहर हो जाएंगे Virat? शुभमन गिल ने सब सच-सच बता दिया

Updated: Fri, Feb 07 2025 10:45 IST
Image Source: Google

Shubman Gill On Virat Kohli Injury: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) घुटने में हुई सूजन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ बीते गुरुवार, 6 फरवरी को वनडे सीरीज (IND vs ENG 1st ODI) का पहला मुकाबला नहीं खेल पाए। ऐसे में अब टीम इंडिया (Team India) के फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या वो सीरीज का दूसरा वनडे भी मिस करेंगे या तब तक पूरी तरह फिट होकर प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए उपलब्ध रहेंगे। आपको बता दें कि इस बड़े सवाल का जवाब खुद टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दे दिया है।

दरअसल, शुभमन गिल ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे के बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए अपने सीनियर प्लेयर विराट कोहली की इंजरी पर अपडेट दी है। उन्होंने खुशखबरी देते हुए कहा है कि विराट कोहली की चोट बहुत ज्यादा गंभीर नहीं हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि वो ODI  सीरीज के दूसरे मैच के लिए पूरी तरह फिट होकर उपलब्ध रहने वाले हैं।

शुभमन गिल बोले, 'जब वो (विराट कोहली) सुबह उठे तो उनके घुटने में कुछ सूजन थी। वह कल के प्रैक्टिस सेशन तक ठीक थे। चिंता की कोई बात नहीं है। वह निश्चित रूप से अगले गेम के लिए फिट हो जाएंगे।' आपको बता दें कि विराट कोहली के 17 साल लंबे ODI करियर में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब वो चोटिल होने के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके।

ये भी जान लीजिए कि हाल ही में विराट अपनी गर्दन की इंजरी के कारण भी परेशान रहे थे। उन्होंने ये चोट बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान लगी थी जिसके बाद उन्हें दर्द से आराम पाने के लिए इंजेक्शन तक लेने पड़ गए थे। इस चोट की वजह से वो दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच जनवरी के महीने खेला गया रणजी ट्रॉफी मैच भी नहीं खेल पाए थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर विराट के आंकड़ों की तो वो उनके सफल करियर को दिखाते हैं। विराट ने ODI फॉर्मेट में देश के लिए अब तक 295 मैच खेले हैं जिसकी 283 पारियों में कोहली के बैट से 58.18 की औसत से 13906 रन निकले हैं। गौरतलब है कि इस फॉर्मेट में उन्होंने 50 सेंचुरी और 72 हाफ सेंचुरी ठोकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें