शुभमन गिल का टूटा दिल! शतक ठोकने के बाद Team India के 'प्रिंस' के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

Updated: Fri, Feb 21 2025 11:06 IST
Shubman Gill

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बीते गुरुवार, 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली। यहां उन्होंने टीम के लिए एक छोर संभालकर लगातार रन बनाए और टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई, हालांकि इसके बावजूद अब गिल (129 बॉल पर नाबाद 101 रन) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

साल 2010 से टीम इंडिया के लिए सबसे धीमी ODI सेंचुरी

दुबई के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने अपना पहला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जहां उनके बैट से 125 बॉल पर शतकीय पारी निकली। हालांकि इसी के साथ अब वो साल 2010 के बाद से टीम इंडिया के लिए ODI फॉर्मट में सबसे धीमा शतक ठोकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आए हैं।

गौरतलब है कि इस अनचाही लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद हैं। मास्टर ब्लास्ट ने साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 138 बॉल पर शतक लगाया था, वहीं रोहित साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 128 बॉल पर शतक जड़के के बाद इस लिस्ट में शामिल हो गए थे। मनोज तिवारी जिन्होंने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में सेंचुरी ठोकी थी, वो यहां नंबर-3 पर मौजूद हैं।

सचिन तेंदुलकर की रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल

गिल चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद कैफ और शिखर धवन ही यह कारनामा कर पाए थे। 

तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड

गिल भारत के लिए सबसे तेज आठ वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने 51 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था, जिन्होंने इसके लिए 57 पारियां खेली थी। 

टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता मैच, चैंपियंस ट्रॉफी का किया विजयी आगाज

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआत की है। बांग्लादेश ने दुबई के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने 49.4 ओवर में 228 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने गिल के शतक के दम पर 46.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और बड़ी जीत प्राप्त की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें