टूट जाएगा Sunil Gavaskar का 54 साल पुराना महारिकॉर्ड, Oval Test में धमाल मचाकर इतिहास रचेंगे Shubman Gill

Updated: Tue, Jul 29 2025 15:12 IST
Shubman Gill

Shubman Gill Record: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) गुरुवार, 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) अपने बैट से धमाल मचाकर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि शुभमन गिल गज़ब की फॉर्म में हैं जो कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अब तक 4 मैचों की 8 पारियों में 90.25 की औसत से 722 रन ठोक चुके हैं। वो मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।

गौरतलब है कि शुभमन गिल इंग्लैंड के सामने केनिंग्टन ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट के दौरान अगर दो इनिंग में सिर्फ 53 रन बनाने में भी कामियाब हो जाते हैं तो ऐसा करते वो मौजूदा सीरीज में अपने 775 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ वो सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ते हुए एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

बता दें कि फिलहाल ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है जिन्होंने साल 1970/71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज के 4 मैचों में 8 पारियों में 154.80 की औसत से 774 रन ठोके थे। इस सीरीज में लिटिल मास्टर ने कैरेबियाई गेंदबाज़ों की धुनाई करते हुए 4 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी ठोकी थी।

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी 

सुनील गावस्कर - 774 रन

सुनील गावस्कर - 732 रन

शुभमन गिल - 722 रन

यशस्वी जायसवाल - 712 रन

विराट कोहली - 692 रन

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीशन (विकेटकीपर)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें