कार्तिक ने गिल को लेकर जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया, कहा- उन्हें विराट, रोहित की तरह मैच जीतने की शुरुआत करने की जरूरत

Updated: Sat, Sep 16 2023 23:04 IST
कार्तिक ने गिल को लेकर जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया, कहा- उन्हें विराट, रोहित की तरह मैच जीतने की शुरुआ (Image Source: Google)

दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) 2023 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इसकी झलक वो एशिया कप 2023 में भी दिखा रहे है। गिल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। वो अभी तक 5 मैचों में 68.75 के शानदार औसत की मदद से 275 रन बना चुके हैं और अभी कल श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच खेलना बाकी है।

इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ आया जब उन्होंने 121 रन की शानदार शतकीय पारी खेली लेकिन भारतीय टीम को उस मैच में 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। गिल मैच को खत्म नहीं कर पाए। अब इस पर दिनेश कार्तिक ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि गिल को आगे आकर विराट कोहली, रोहित शर्मा की तरह मैच जिताने की शुरुआत करने की जरूरत है

दिनेश कार्तिक ने कहा, "हाँ, आइडली वह (गिल) इसे खत्म करना पसंद करते, लेकिन मैं इसे खराब शॉट नहीं मानूँगा। इस तरह की पिचों पर उन शॉट्स को लगातार खेलना हमेशा एक चुनौती होती है। उन्होंने उस भूमिका को आगे बढ़ाया [तीनों प्रारूपों में खेलते हुए]। उन्हें एक और कदम आगे बढ़ाने की जरूरत है जहां वह पिछले कुछ सालों में विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह मैच जीतना शुरू करेंगे। उनमें ऐसा करने की क्षमता है और वह निश्चित रूप से भारत के लिए कई मैच जीतेंगे।"

भारतीय टीम की बात की जाए तो वो कल एशिया कप 2023 का फाइनल श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे। इस मैच में टीम मैनेजमेंट उम्मीद करेंगे कि वो इस मैच में भी अपनी लय बरकरार रखे। इसके बाद गिल वर्ल्ड कप 2023 में भी अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे। ये युवा बल्लेबाज अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहा है। 

Also Read: Live Score

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का फुल स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें