Advertisement
Advertisement

Rohit

चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहली ने रचा इतिहास, किसी भी IPL मैदान पर ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले
Image Source: Google

चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहली ने रचा इतिहास, किसी भी IPL मैदान पर ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज

By Nitesh Pratap May 18, 2024 • 20:21 PM View: 548

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) शनिवार को बेंगलुरु में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3000 आईपीएल रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने। इस मैच में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

कोहली ने यह उपलब्धि तब हासिल की जब वह 13 रन पर पहुंच गए, साथ ही 17 एडिशन में एक ही स्थान पर 3000 रन तक पहुंचने वाले पहले आईपीएल बल्लेबाज भी बन गए। रोहित शर्मा एक ही आईपीएल वेन्यू (मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2295 रन) पर 2000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं। इसके अलावा कोहली आईपीएल के इतिहास में 700 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। कोहली ने शार्दुल ठाकुर द्वारा फेंके गए पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। आईपीएल इतिहास में 700 या अधिक चौके लगाने वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज शिखर धवन हैं, जिनके नाम 768 चौके दर्ज हैं।

Related Cricket News on Rohit