T20 World Cup 2024: अनुशासनात्मक कारणों से नहीं बल्कि इस कारण से गिल जा रहे है भारत वापस

Updated: Sat, Jun 15 2024 21:03 IST
T20 World Cup 2024: अनुशासनात्मक कारणों से नहीं बल्कि इस कारण से गिल जा रहे है भारत वापस (Image Source: Google)

भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। सुपर-8 के मैचों से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रिज़र्व खिलाड़ी शुभमन गिल और आवेश खान को वापस भेजने का फैसला किया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल (Shubman Gill) पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। जी हां, शुभमन गिल को टीम इंडिया के साथ बहुत कम ट्रैवल करते हुए देखा गया और उनका रवैया अनुशासन से बाहर दिखाई दिया जिसके चलते उन्हें स्वदेश भेजने का फैसला लिया गया है। हालांकि अब खबरें आ रही है कि गिल को अनुशासनात्मक मुद्दे के कारण वापस नहीं भेजा रहा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के अनुसार, गिल और साथी खिलाड़ी आवेश खान पूरी तरह से भारत लौटेंगे क्योंकि टीम में रिजर्व सहित पर्याप्त बैकअप हैं। कुछ समय पहले मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये भी कहा गया था कि गिल अमेरिका में अपना साइड बिजनेस भी चला रहे हैं इसी वजह से वो भारतीय टीम से दूर नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है ऐसे में अंदर क्या चल रहा है ये कहना फिलहाल मुश्किल होगा। वहीं इंस्टाग्राम पर कप्तान रोहित शर्मा को अनफॉलो करने की उनकी रिपोर्ट के कारण मतभेद की अटकलें तेज हो गई हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि गिल के साथ रिज़र्व खिलाड़ियों की लिस्ट में खलील अहमद और रिंकू सिंह भी शामिल थे। 

Also Read: Live Score

भारतीय टीम की बता करें तो ग्रुप ए में अभी तक खेले तीनों मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, USA ने पाकिस्तान और कनाडा को हार का स्वाद चखाया है। हालांकि, उन्हें भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। वहीं, आयरलैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। पाकिस्तान की बात की जाए तो वो अपने शुरूआती दो मैचों में USA और भारत से हार गए थे। हालांकि, तीसरे मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी। इस वर्ल्ड कप में 4 ग्रुप है और हर ग्रुप में 5 टीमें है। टॉप की 2 टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करती जोकि USA और भारत कर चुकी हैं। वहीं पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें