GT vs MI, IPL 2023: हार्दिक के ये 3 खिलाड़ी MI की दुनिया सकते हैं हिला, तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा का दिल

Updated: Fri, May 26 2023 14:50 IST
GT vs MI, IPL 2023

IPL 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। GT का रिकॉर्ड अपने घर पर काफी शानदार रहा है, ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे गुजरात टाइटंस के उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस की दुनिया हिला सकते हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों को आप अपनी फैंटेसी टीम का भी हिस्सा बना सकते हैं।

शुभमन गिल (Shubman Gill)

गुजरात टाइटंस के स्टार सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल का रिकॉर्ड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी शानदार रहा है। आईपीएल 2023 में शुभमन गिल अब तक 15 मैचों में अपनी टीम के लिए 55.53 की औसत से कुल 722 रन ठोके चुके हैं। यह युवा खिलाड़ी बिना कोई जोखिम उठाए रनों का अंबार लगाता है, ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए वह एक बड़ा खतरा होंगे।

अगर शुभमन गिल को मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ जल्द आउट नहीं कर पाते तो ऐसे में गिल रोहित शर्मा की टेंशन का कारण बन सकते हैं। इस सीजन गिल ऑरेंज कैप भी जीत सकते हैं। 

राशिद खान (Rashid Khan)

अफगानी गेंदबाज़ राशिद खान हमारी लिस्ट का हिस्सा ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। यह खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के लिए हारा हुआ मुकाबला पलटने का दम रखता है। राशिद खान ने आईपीएल 2023 में अब तक 15 मैचों में कुल 25 विकेट झटके हैं। इस सीजन राशिद ने हैट्रिक चटकाने का भी कारनामा किया है, ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि मुंबई इंडियंस को राशिद से बड़ा खतरा है।

राशिद अपनी गेंदबाज़ से ही नहीं, बल्कि विस्फोटक बल्लेबाज़ी से भी कमाल कर सकते हैं।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

गन गेंदबाज़ मोहम्मद शमी आईपीएल 2023 में अपनी आग उगलती बॉलिंग से तहलका मचा रहे हैं। इस सीजन अब तक शमी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं। उनके नाम 15 मैचों में 26 विकेट दर्ज हैं। मोहम्मद शमी नई गेंद को लहराकर मुंबई इंडियंस का टॉप ऑर्डर बिखेरने का दम रखते हैं।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

शमी, रोहित शर्मा और ईशान किशन की सलामी जोड़ी के लिए बड़ा खतरा होंगे। ऐसे में शमी के खिलाफ एमआई की सलामी जोड़ी को संभलकर बल्लेबाज़ी करनी होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें