IND vs SA 5th Test: क्या अहमदाबाद टी20 खेलेंगे Shubman Gill? भारतीय उपकप्तान से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने
Shubman Gill Injury News: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (IND vs SA 5th T20) शुक्रवार, 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल होने के कारण ये मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
26 साल के शुभमन गिल मौजूदा समय में पैर की चोट से परेशान हैं जिस वज़ह से वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ टी20 से भी बाहर हो गए थे। शुभमन गिल अपनी इसी चोट के कारण अब अहमदाबाद टी20 भी मिस कर सकते हैं। बता दें कि उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है, जो कि अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।
बताते चलें कि भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल बीते समय में अपनी टी20 फॉर्म से जूझ रहे हैं और आलम ये है कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में 10.66 की औसत और 103.22 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 32 रन जोड़ पाए। यही वज़ह है भारतीय टी20 टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे हैं।
गौरतलब है कि मौजूदा सीरीज का पिछला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होना था जो कि बेहद अधिक धुंध के कारण रद्द करना पड़ा। हालांकि इसके बावजूद इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका पर 2-1 की बढ़त बना रखी है। ऐसे में अब अगर वो अहमदाबाद टी20 भी जीतते हैं, तो वो सीरीज में 3-1 से अपने नाम कर लेंगे। दूसरी तरफ मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ये मुकाबला जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म कर सकती है।
भारतीय टीम का पूरा टी20 स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद।
Also Read: LIVE Cricket Score
साउथ अफ्रीका का पूरा टी20 स्क्वाड: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, लूथो सिपाम्ला, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, ट्रिस्टन स्टब्स।