VIDEO : IPL से पहले शुभमन गिल का धमाका, बाकी टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी
पिछले काफी समय से चोट की समस्या से जूझ रहे कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। शुभमन की निगाहें आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ पर हैं क्योंकि पिछले काफी समय से उनका बल्ला आईपीएल में धमाल नहीं मचा पाया है। ऐसे में वो भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेकरार होंगे।
आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है लेकिन इस दूसरे हाफ से पहले शुभमन ने इंटरास्क्वॉड मैच मेंं फिफ्टी जड़कर बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। हालांकि, शुभमन शतक लगाने से चूक गए लेकिन अपनी पारी में उन्होंने कई मनमोहक शॉट लगाए।
ये इंट्रास्क्वॉड मैच गुरुवार को अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में नीतीश राणा और बेन कटिंग की एकादश के बीच खेला गया। इस मैच का वीडियो केकेआर ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है और इस मैच का लाइव ब्राडकॉस्ट भी केकेआर के फेसबुक पेज पर किया गया था।
वहीं, अगर केकेआर की बात करें, तो पहले फेज में इयोन मॉर्गन की टीम ने 7 मैचों में केवल दो में जीत हासिल की थी। अब इस टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी 7 मैचों में कम से कम 5 मैच जीतने जरूरी होंगे। इस समय केकेआर की टीम प्वॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर है।