BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में गिल को मिलने वाला है तगड़ा प्रमोशन, जानिए रोहित-विराट का क्या होगा?
भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। गिल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन मिलने की पूरी उम्मीद है। लीडरशिप की ज़िम्मेदारी संभालने के बाद गिल के खेल में काफी निखार देखने को मिला है और यही कारण है कि ईनाम के तौर पर उन्हें A+ कैटेगरी में अपग्रेड किया जाना लगभग तय है।
स्टार बैटर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते ही भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवाने में सफल रही और टी-20 टीम में वापसी करते हुए उनके टीम में उप कप्तान रहते हुए दुबई में हुए बड़े फ़ाइनल में टीम इंडिया ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर एशिया कप की ट्रॉफ़ी भी जीती।
इस बीच, ग्रेड A+ में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह अभी सवालों के घेरे में है। वो कई सालों से उस कैटेगरी में हैं और 2024 में टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद भी, वो A+ कैटेगरी में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहे। हालांकि, दोनों ने तब से टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया है और वनडे में उनके भविष्य को लेकर चिंताएं हैं।
ऐसे में भले ही रोहित और कोहली दोनों ने हाल के दिनों में वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन BCCI शायद ने उनके भविष्य को लेकर अभी भी कोई सुरक्षा नहीं दी है। ऐसे में, अब ये देखना होगा कि क्या दोनों उसी कैटेगरी में अपनी जगह बनाए रखते हैं या गिल के प्रमोशन के बाद उन्हें डिमोट किया जाता है। दूसरी ओर, जसप्रीत बुमराह को A+ कैटेगरी में बनाए रखा जाना तय है, क्योंकि वो तीनों फॉर्मेट में नेशनल टीम का एक अहम हिस्सा हैं और रवींद्र जडेजा, जो टेस्ट और वनडे खेलते हैं, उनका भी A+ में रहना लगभग तय है।
खास बात ये है कि BCCI की आने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 22 दिसंबर को भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के बाद होगी।
फिलहाल 2024-25 के लिए BCCI एनुअल रिटेनरशिप इस प्रकार है।
ग्रेड A+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा।
ग्रेड A: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत।
ग्रेड B: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर।
Also Read: LIVE Cricket Score
ग्रेड C: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।