'तूफ़ान ही सिखाता है संभलना..', टीम इंडिया की हार के बाद Shubman Gill ने दिया स्पेशल मैसेज; पोस्ट वायरल
भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, जिसके साथ ही प्रोटियाज ने 25 साल बाद भारतीय जमीन पर कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम की। टीम इंडिया की इस हार ने खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस को भी गहरा चोट पहुंचाई है। ऐसे माहौल में कप्तान शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर एक मजबूत और इंस्पायरिंग संदेश देकर सभी को उम्मीद की नई किरण दिखाई है।
साउथ अफ्रीका ने बुधवार, 26 नवंबर को गुवाहाटी टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन भारतीय टीम को उनकी दूसरी इनिंग में 140 रनों पर ऑल आउट किया और 408 रनों से बड़ी जीत हासिल कर 2-0 से सीरीज अपने नाम की।
गौरतलब है कि भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान बैटिंग करते हुए गर्दन में ऐंठन महसूस हुई थी। वे रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे और आगे खेलने में सक्षम नहीं थे। डॉक्टरों की निगरानी में रहे गिल को बाद में गुवाहाटी भी लाया गया, लेकिन रिकवरी में समय लगने के कारण वे दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए। उनकी गैर-मौजूदगी में टीम की कमान उपकप्तान रिषभ पंत को सौंपी गई, लेकिन पंत भारत बड़ी हार से नहीं बच सके।
इसी बीच शुभमन गिल ने हाल ही में एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "शांत समुद्र कभी नहीं सिखाते कि नाव कैसे चलाई जाती है, असली हुनर तूफान ही बनाता है। हम एक-दूसरे पर भरोसा रखते हुए, एक-दूसरे के लिए लड़ते हुए आगे बढ़ते रहेंगे और पहले से भी ज्यादा मजबूत होकर लौटेंगे।"
Also Read: LIVE Cricket Score
आपको बता दें रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल इस साल के बचे हुए मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे। भले ही भारत की अगली टेस्ट सीरीज़ में समय बाकी है, लेकिन टीम के लिए अब सबसे बड़ा काम है इस हार से जल्दी उबरना और फिर से अपनी घरेलू प्रभुत्व की छाप छोड़ना।