देवधर ट्रॉफी: शुभमन गिल  के शानदार शतक से इंडिया ए को रौंदकर फाइनल में पहुंची इंडिया-सी

Updated: Fri, Oct 26 2018 00:01 IST
Twitter

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| शुभमन गिल (नाबाद 106) के शानदार शतक की मदद से इंडिया-सी ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर इंडिया-ए को छह विकेट से हराकर गुरुवार को देवधर ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में इंडिया-सी का सामना इिंडया-बी से होगा। फाइनल इसी मैदान पर शनिवार को खेला जाएगा। 

इंडिया-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिमन्यु ईश्वरण (69), नीतीश राणा (68) और अनमोलप्रीत सिंह (59) के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 293 रन का मजबूत स्कोर बनाया। 

उनके अलावा एशिया कप के दौरान चोटिल होने वाले केदार जाधव ने 25 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। 

इंडिया-सी के लिए विजय शंकर ने 40 रन पर तीन विकेट, राहुल चहर ने 79 रन पर दो विकेट और रजनीश गुरबाणी ने 51 रन पर एक विकेट हासिल किए। 

इंडिया-ए से मिले 294 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया-सी ने 85 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद फिर गिल ने 111 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 106 रन की नाबाद पारी खेलकर इंडिया-सी को फाइनल में पहुंचा दिया।  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

गिल के अलावा इशान किशन ने 60 गेंदों पर 11 चौकों की बदौलत 69 और सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन का योगदान दिया। 

इंडिया-ए के लिए रविचंद्रन अश्विन, धवल कुलकर्णी और शम्स मुलानी ने एक-एक विकेट झटके।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें