आखिर शुभमन गिल को कितने मौके मिलेंगे? एक बार फिर से फेंक दिया विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम मैनेजमेंट लगातार मौके दे रही है लेकिन वो इन मौकों को बर्बाद करते हुए दिख रहे हैं। मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्हें तीन मैच खेलने को मिले लेकिन वो इन तीनों मौकों पर ही फिसड्डी साबित हुए। सिडनी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मिलाकर वो सिर्फ 33 रन बना पाए।
दूसरी पारी में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो पहली पारी की ही तरह इस पारी में भी अपना विकेट गंवा बैठे। शुभमन ने दूसरी पारी में वेबस्टर की गेंद पर हवाई शॉट मारने की कोशिश की और 13 रन पर आउट हो गए। उनके इस तरह से आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर गिल को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है और सवाल उठ रहे हैं कि उन्हें कब तक मौके मिलते रहेंगे।
इस मैच की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में दूसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 145 रन हो गई है। दूसरे दिन के अंत पर रविंद्र जडेजा 8 रन औऱ वॉशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत के लिए दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों मे 6 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 35 गेंदों में 22 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट, पैट कमिंस और ब्यू वेबस्टर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वहीं, ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन से आगे खेलने उतरी थी और पहली पारी में 181 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिससे भारत को 4 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे ब्यू वेबस्टर ने 105 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 57 गेंदों में 33 रन और सैम कोनस्टास ने 38 गेंदों में 23 रन बनाए।