टीम इंडिया के बाद इस टीम के कप्तान बने शुभमन गिल, ईशान किशन की टीम से लेंगे लोहा

Updated: Thu, Aug 07 2025 17:19 IST
Image Source: Google

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने के बाद भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस महीने के अंत में 2025-26 के घरेलू सत्र की शुरुआत भी एक नई टीम की कप्तानी करने से करेंगे। शुभमन को दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की टीम का कप्तान बनाया गया है जहां वो ईशान किशन की कप्तानी वाली ईस्ट जोन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भिड़ते हुए नजर आएंगे।

छह टीमों वाले इस टूर्नामेंट की वापसी के साथ ही फैंस का उत्साह भी बढ़ गया है। नॉर्थ जोन की टीम में गिल के साथ पंजाब और हरियाणा के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और अंशुल कंबोज भी शामिल होंगे, जो इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

गिल की नॉर्थ जोन की टीम जब 28 अगस्त से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ईशान किशन की अगुवाई में ईस्ट जोन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में खेलेगी, तो दो दोस्तों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद भी बढ़ जाती है। 25 वर्षीय गिल ने अपनी टेस्ट कप्तानी की शानदार शुरुआत की है,  तो वहीं, किशन भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की राह तलाश रहे हैं।

ये पहली बार होगा जब गिल दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पहले उन्होंने इंडिया ब्लू और इंडिया ए के लिए पांच-पांच मैच खेले हैं। पिछले साल, गिल ने बेंगलुरु में दलीप टीम ए की कप्तानी की थी और 76 रनों से मिली हार के दौरान 25 और 21 रन बनाए थे। इसके साथ ही बता दें कि जम्मू और कश्मीर टीम के छह सदस्यों को भी नॉर्थ जोन की टीम में चुना गया है, जबकि हरियाणा के बल्लेबाज अंकित कुमार को गिल का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन की टीम इस प्रकार है: शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उप-कप्तान), आयुष बदोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकीब नबी, कन्हैया वधावन (विकेट कीपर)।

Also Read: LIVE Cricket Score

प्रतिस्थापन: शुभमन गिल की जगह शुभम रोहिल्ला, अर्शदीप सिंह की जगह गुरनूर बरार और टूर्नामेंट के दौरान भारत के साथ किसी भी प्रतिबद्धता की स्थिति में हर्षित राणा की जगह अनुज ठकराल लेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें