IND vs WI: अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना कोई शुभमन गिल से सीखे, बेवजह फेंक दिया अपना विकेट
शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना लिए। इसके साथ ही पहली पारी में भारत की बढ़त 56 रन हो गई है। भारत की टीम दूसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन से आगे खेलने उतरी थी।
भारत के लिए दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया और पहले सत्र में 192 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की धरती पर 9 साल बाद उनके बल्ले से टेस्ट शतक आया है। उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 100 गेंद में 50 रन की पारी खेली। हालांकि, शुभमन के पास भी शतक लगाने का मौका था लेकिन वो अपना विकेट गिफ्ट कर गए।
57वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिल ने रोस्टन चेज को रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की मगर स्लिप में खड़े जस्टिन ग्रीव्स ने शानदार कैच पकड़कर गिल की पारी का अंत कर दिया। गिल के इस तरह से आउट होने के बाद वो खुद तो निराश दिखे ही लेकिन साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनको जमकर ट्रोल किया जाने लगा। गिल ने आउट होने से पहले 100 गेंदों में 50 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए।
इस मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 162 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए टॉप स्कोरर रहे जस्टिन ग्रीव्स ने 48 गेंद में 32 रन की पारी खेली। वहीं शाई होप ने 36 गेंद में 26 रन और कप्तान रोस्टन चेज ने 43 गेंद में 24 रन बनाए। कैरेबियाई टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।