सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने किया कुछ ऐसा कि ट्रोल हो गए शुभमन गिल

Updated: Sat, Jun 26 2021 17:01 IST
Shubman Gill and Sara Tendulkar

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) क्रिकेट का चमकता सितारा हैं। 21 साल के शुभमन गिल का नाम अक्सर सचिन तेंदुलकर की 23 साल की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के साथ जुड़ता है। इस बीच सारा तेंदुलकर ने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद एक बार फिर से शुभमन गिल चर्चा में आ गए हैं। 

दरअसल सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। सारा तेंदुलकर के इस पोस्ट से शुभमन गिल का कोई लेना-देना नहीं था लेकिन फिर भी फैंस सारा के इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में जाकर शुभमन गिल का नाम लिखने लगे। कई लोगों ने एकसाथ मिलकर सारा के इस पोस्ट पर शुभमन गिल को टैग किया वहीं कई यूजर गिल को ट्रोल भी कर रहे हैं।

एक यूजर ने शुभमन गिल को ट्रोल करते हुए लिखा, 'लाइक और कमेंट कर दो शुभमन गिल कोई तुम्हें कुछ नहीं बोलेगा।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'शुभमन गिल अगर यह कमेंट देख रहे हो तो फिर अच्छे से खेलना।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शुभमन गिल काफी ज्यादा लकी है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar)

बता दें कि शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने अभी तक अपने रिश्तों को लेकर कुछ ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड करार दे दिया है। सचिन तेंदुलकर की इकलौती बेटी सारा तेंदुलकर शुभमन गिल को तो फॉलो करती ही हैं, लेकिन इसके अलावा वह उनकी दोनों बहनों को भी फॉलो करती हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें