ICC Test Rankings: ध्रुव जुरेल ने लगाई 31 स्थान की छलांग, शुभमन और जायसवाल को भी हुआ फायदा

Updated: Wed, Feb 28 2024 14:46 IST
Image Source: Google

रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत के कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अब उन्हें उनके इस प्रदर्शन का ईनाम आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग्स में मिला है। युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल सभी ने सीरीज जीतने वाली पांच विकेट की जीत के दौरान अर्धशतक बनाया और इन तीनों को ही रैंकिंग में ज्यादा फायदा मिला है।

जबकि न्यूजीलैंड के अनुभवी केन विलियमसन दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज के रूप में अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं और इंग्लैंड के जो रूट रांची में अपने 31वें टेस्ट शतक की बदौलत तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जायसवाल तीन पायदान ऊपर 12वें, गिल चार पायदान ऊपर 31वें स्थान पर और जुरेल 31 पायदान ऊपर 69वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली भी भारत के खिलाफ 42 और 60 के स्कोर के बाद टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में 10 स्थान ऊपर 17 पर पहुंच गए हैं।रांची टेस्ट में रूट ने गेंद से भी अच्छा काम किया था जिसके चलते वो टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के रोमांचक रन चेज़ के दौरान रूट ने जयसवाल का महत्वपूर्ण विकेट लिया था और इसी के परिणामस्वरूप टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में तीन स्थान की छलांग लगाकर रूट चौथे स्थान पर पहुंच गए, जबकि रवींद्र जड़ेजा अभी भी उस श्रेणी में आरामदायक बढ़त बनाए हुए हैं।

Also Read: Live Score

चौथे टेस्ट के लिए आराम दिए जाने के बावजूद भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं, उनके टीम के साथी कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में चार विकेट लेने के बाद 10 स्थान की छलांग लगाकर 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं और ये उनके करियर की नई सर्वोच्च रैंकिंग है। .

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें