VIDEO : 19 साल के लड़के ने हद कर दी, लगातार 72 घंटे प्रैक्टिस कर रचा इतिहास

Updated: Tue, Mar 01 2022 22:17 IST
Cricket Image for VIDEO : 19 साल के लड़के ने हद कर दी, लगातार 72 घंटे प्रैक्टिस कर रचा इतिहास (Image Source: Google)

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां हमें रोजाना कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हुए दिखते हैं। लेकिन कई रिकॉर्ड ऐसे भी होते हैं जिन्हें तोड़ने में सालों और कई बार तो दशक लग भी लग जाते हैं। मगर इस समय 19 साल के लड़के ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसे जानकर शायद आपके होश उड़ जाएं।

 मुंबई के 19 साल के क्रिकेटर सिद्धार्थ मोहिते ने लगातार 72 घंटे बल्लेबाजी करके एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसके बारे में सोचकर भी बड़े-बड़े क्रिकेटर्स हार मान जाएं लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने ऐसा सचमुच कर दिखाया है। मोहिते ने नेट सेशन के दौरान 72 घंटे, पांच मिनट क्रीज पर बिताए और हमवतन विराग माने के 2015 में बनाए गए 50 घंटे बल्लेबाजी करने के रिकार्ड को तोड़ दिया।

इसके साथ ही अब मोहिते का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हो चुका है, हालांकि, उन्हें अभी भी मान्यता मिलना बाकी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें मोहिते के कोच ज्वाला सिंह अपने बच्चे के रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं और जब इस वीडियो को अपलोड किया तब तक मोहिते 50 घंटे तक बल्लेबाजी कर चुके थे लेकिन इसके बाद भी वो नहीं रूके।

 मोहितने ने ये रिकॉर्ड बनाने के बाद कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मैंने जो कोशिश की उसमें सफल रहा। ये एक तरीका था जिससे मैं लोगों को दिखाना चाहता था कि मैं कुछ अलग हटकर हूं। हर कोई मेरे लिए मना कर रहा था। इसके बाद मैंने ज्वाला सर से संपर्क किया और उन्होंने कहा क्यों नहीं। उन्होंने मेरा पूरा साथ दिया और मुझे जिस चीज की भी जरूरत पड़ी उसे मुहैय्या कराया।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

आपको बता दें कि मोहिते की रिकार्डिंग और संबंधित कागजात अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के पास भेज दिए गए हैं जिसके बाद उनके इस रिकॉर्ड को बस मान्यता मिलने का इंतज़ार है। ऐसे में मोहिते का ये रिकॉर्ड सिर्फ मुंबई वासियों के लिए ही नहीं बल्कि देशवासियों के लिए भी खुशी का एक मौका है।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें