Sikandar Raza के पास ODI में विकेटों का शतक पूरा करने का मौका, Sri Lanka के खिलाफ धमाल मचाकर रच सकते हैं इतिहास

Updated: Thu, Aug 28 2025 15:14 IST
Sikandar Raza

Sikandar Raza Record: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) शुक्रवार 29 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की ODI सीरीज (SL vs ZIM ODI Series) में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, इस सीरीज के दौरान सिकंदर रज़ा के पास अपने देश के लिए ODI फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे करने का सुनहरा मौका है।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि सिकंदर रज़ा जिम्बाब्वे के क्रिकेट इतिहास में हुए सबसे बड़े खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने अब तक अपने देश के लिए 21 टेस्ट, 151 वनडे और 109 टी20 मैच खेले हैं। ODI क्रिकेट में सिकंदर रज़ा ने 4,325 रन बनाए हैं और 93 विकेट झटके हैं।

यहां से अगर सिकंदर रज़ा श्रीलंका के खिलाफ अपने घर पर होने वाली दो मैचों की ODI सीरीज में 7 विकेट चटकाने का कारनामा करते हैं तो वो इस फॉर्मेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे और जिम्बाब्वे के लिए ODI में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे।

गौरतलब है कि जिम्बाब्वे के लिए हीथ स्ट्रीक (237 वनडे विकेट), प्रॉस्पर उत्सेया (133 वनडे विकेट), ग्रीम क्रेमर (119 वनडे विकेट), तेंडाई चटारा (115 वनडे विकेट), ग्रांड फ्लावर (104 वनडे विकेट), और रे प्राइस (100 वनडे विकेट) ने ही अब तक ये कारनामा किया है।

ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सिर्फ दो मैचों की ODI सीरीज में सिकंदर रज़ा श्रीलंका के 7 विकेट चटकाते हुए इस खास लिस्ट में अपना नाम शामिल करा पाते हैं या नहीं। फिलहाल ये जान लीजिए कि सिकंदर जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 281 मैचों में 214 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर हीथर स्ट्रीक हैं जिन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 252 इंटरनेशनल मैचों में 453 विकेट चटकाए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की पूरी स्क्वॉड

Also Read: LIVE Cricket Score

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, बेन करन, ब्रैड इवांस, ट्रेवर ग्वांडू, वेस्ली मदेवेरे, क्लाइव मांडांडे, अर्नेस्ट मसुकु, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुज़रबानी, रिचर्ड नग़रावा, न्यूमैन न्याम्हुरी, सिकंदर रज़ा, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें