DPL 2025: दिग्वेश राठी के हेल्मेट पर लगा सिमरजीत का बाउंसर, फिर जो हुआ किसी ने नहीं सोचा था

Updated: Fri, Aug 08 2025 12:11 IST
Image Source: Google

दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 के 11वें मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स का मुकाबला सेंट्रल दिल्ली किंग्स से हुआ जिसे यश ढुल्ल की कप्तानी वाली सेंट्रल दिल्ली की टीम ने आसानी से 9 विकेट से जीत लिया। इस मैच के दौरान वैसे तो कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन जब साउथ दिल्ली की पारी के आखिरी पल चल रहे थे तब जो देखने को मिला उसने फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट किया।

सेंट्रल दिल्ली किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ सिमरजीत सिंह की एक गेंद दिग्वेश राठी के हेलमेट पर जा लगी और अक्सर मैदान पर अपने गर्म स्वभाव के लिए मशहूर दिग्वेश ने इस मौके पर कोई रिएक्शन ना देते हुए सिर्फ हंसी में घटना को टाल दिया। ये घटना 13वें ओवर में घटित हुई जब क्रीज़ पर आने के बाद राठी अपनी पहली ही गेंद खेलने वाले थे।

सिमरजीत का बाउंसर राठी खेलने में बुरी तरह से विफल रहे और गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी। गेंद लगने के बाद वो तुरंत अपनी जगह से हट गए और इशारा करते दिखे कि वो ठीक हैं। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को स्माइल भी पास की। सिमरजीत ने तुरंत राठी से माफ़ी भी मांगी और पूछा कि क्या वो ठीक हैं। हालांकि, बाउंसर लगने के बाद फैंस किसी एनिमेटेड रिएक्शन की उम्मीद कर रहे थे लेकिन अपने सिग्नेचर सेलिब्रेशन के लिए मशहूर राठी ने इस मौके पर कोई बवाल नहीं काटा।

इस मैच की बात करें तो सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ पर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। पहले गेंदबाजी करते हुए, किंग्स की गेंदबाज़ी ने सुपरस्टार्ज़ के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

किंग्स के गेंदबाज़ों ने लगातार विकेट चटकाए और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ को सिर्फ़ 15.4 ओवरों में 80 रनों पर ऑल आउट कर दिया। 81 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए, सेंट्रल दिल्ली किंग्स के सलामी बल्लेबाज यश ढुल्ल और सिद्धार्थ जून ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 40 रन जोड़ दिए। जून ने सिर्फ़ 10 गेंदों पर 32 रनों की तेज़ पारी खेली, जिसमें कई चौके और छक्के शामिल थे। इसके बाद किंग्स ने सिर्फ़ 6 ओवर में आसानी से जीत हासिल कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें