VIDEO: Simon Harmer की स्पिन मैजिक का कमाल, KL Rahul बोल्ड होकर रह गए हक्के-बक्के
दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सिमोन हार्मर (Simon Harmer) ने केएल राहुल (KL Rahul) को जिस तरह आउट किया, वो किसी भी ऑफ़-स्पिनर का सपना माना जाएगा। बाहर ऑफ स्टंप पर उड़ती हुई गेंद अचानक रफ से तेज़ घूमकर सीधे स्टंप्स में घुस गई। राहुल सिर्फ 6 रन बनाकर लौटे और भारत को शुरुआत में ही तगड़ा झटका लग गया। वहीं, साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी घोषित कर 549 का विशाल लक्ष्य दिया और मैच पूरी तरह उनके कब्जे में नजर आ रह है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के चौथे दिन मंगलवार(25 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के ऑफ-स्पिनर सिमोन हार्मर ने केएल राहुल को एक ऐसी गेंद पर आउट किया, जिसे देखकर कमेंटेटर तक दंग रह गए। हार्मर ने 10वें ओवर में गेंद को हल्का फ्लाइट देकर ऑफ स्टंप के बाहर डाला। केएल राहुल आगे बढ़कर खेलने आए, लेकिन गेंद रफ से जोरदार स्पिन लेकर उनके बैट-पैड के गैप से स्टंप्स में जा लगी।
नतीजा यह रहा कि सिर्फ 6 रन बनाकर राहुल को पवेलियन लौटना पड़ा। जिसके चलते भारत को 21 रन पर ही दूसरा झटका लग गया और शुरुआत से ही दबाव में आ गया।
VIDEO:
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 260/5 पर घोषित की और भारत को 549 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 94 रन की शानदार पारी खेली, जबकि टोनी डी जोरज़ी (49), वियान मुल्डर (35*), रयान रिक्लेटन (35) और एडेन मार्करम (29) ने भी अहम योगदान दिया।
वहीं, भारत पहली पारी में 201 रन पर सिमट गई थी। मार्को यान्सन ने 6 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी, जबकि हार्मर ने 3 विकेट झटके।
जबकि साउथ अफ्रीका की पहली पारी 489 पर खत्म हुई थी, जिसमें सेनुरन मुथुसामी (109) और मार्को यान्सन (93) ने टीम को मजबूत बढ़त दिलाई थी। भारत की ओर से इस पारी में कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 27/2 का स्कोर बनाया है और साई सुदर्शन 2 रन और कुलदीप यादव 4 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। लेकिन इतना बड़ा लक्ष्य और शुरुआती झटके मिलकर भारत की राह बेहद मुश्किल बना रहे हैं।