साइमन कैटिच ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट को कहा अलविदा
मेलबर्न/नई दिल्ली, 12 जुलाई (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच ने आज ट्वेंटी-20 क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया जिससे वह भारत में होने वाली चैम्पियन्स लीग टी-20 से भी बाहर हो गए हैं। टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके कैटिच की अगुआई में पर्थ स्कोरचर्स ने इस साल की शुरूआत में केएफसी ट्वेंटी20 बिग बैश लीग का खिताब जीता था जिससे उनकी टीम भारत में आठ से 30 सितंबर तक होने वाली चैम्पियन्स लीग के लिए क्वालीफाई कर गई थी।
कैटिच ने 118 टी-20 मैचों में 30–28 की औसत से 2483 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 126–61 का रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले। कैटिच ने कहा कि जब भी इस तरह के फैसले करने होते हैं तो यह काफी मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि बेशक यह उसी तरह की स्थिति थी जब कुछ साल पहले मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। पहले भी इस तरह की स्थिति से गुजरने के कारण मुझे मदद मिली।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप