नेपाल को हराकर टीम इंडिया इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंची, सिंधु-अभिषेक शर्मा ने मचाया धमाल

Updated: Mon, Jul 17 2023 19:45 IST
Image Source: Google

एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 के आठवें मैच में इंडिया ए ने निशांत सिंधु (Nishant Sindhu) की शानदार गेंदबाजी और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के अर्धशतक की वजह से नेपाल को 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंडिया ए ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले गए इस मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

नेपाल पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवरों में 167 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रोहित पौडेल ने बनाये। उन्होंने 85 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौको की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा गुलसन झा ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेली। इंडिया ए की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट निशांत सिंधु ने अपने नाम किये। उनके अलावा  राजवर्धन हंगरगेकर ने 3 विकेट अपने नाम किये। वहीं हर्षित राणा ने 2 और  मानव सुथार ने एक विकेट चटकाया। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ए ने मैच को 22.1 ओवर में 172 रन बनाकर और एक विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बनाये। उन्होंने 69 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौको और 2 छक्कों की मदद से 87 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं अन्य सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 52 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 139(114) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने 12 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाये। 

इंडिया ए की प्लेइंग इलेवन: साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश धुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

नेपाल की प्लेइंग इलेवन: कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), देव खनाल, रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, कुशल मल्ला, गुलसन झा, सोमपाल कामी, पवन सर्राफ, किशोर महतो, ललित राजबंशी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें