विराट कोहली के फैंस ने दी राहुल वैद्य को गालियां, सिंगर ने भी कहा- 'दो कौड़ी के जोकर फैंस हो तुम'

Updated: Tue, May 06 2025 14:32 IST
Image Source: Google

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने अवनीत कौर की पोस्ट को इंस्टाग्राम पर लाइक क्या कर दिया, ये एक नेशनल खबर बन गई और अब इस खबर के साथ कोई ना कोई नया शख्स जुड़ता जा रहा है। विराट ने इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम का हवाला देते हुए कहा था कि उन्होंने गलती से अभिनेत्री अवनीत कौर की पोस्ट को लाइक कर दिया था लेकिन अब इस घटना के कुछ दिनों बाद, बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य इस विवाद में घुस चुके हैं।

वैद्य ने सार्वजनिक रूप से विराट कोहली का अपमान तो किया ही लेकिन उन्होंने उनके फैंस को भी जोकर तक कह दिया। इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल वैद्य ने विराट कोहली के फैंस का मज़ाक उड़ाया और एक नोट साझा किया जिसमें लिखा था, "विराट कोहली के फैंस विराट से भी बड़े जोकर हैं।"

राहुल वैद्य ने ये भी कहा कि कोहली की पीआर टीम ने उनके खिलाफ कैंपेन की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि उनकी बहन और पत्नी दिशा परमार, जिनका इस घटना से कोई संबंध नहीं है, भी ट्रोल हो रही हैं। वैद्य ने विराट कोहली के फॉलोअर्स और फैंस को उनके व्यवहार के लिए "जोकर" कहा और तकहा कि वो अपनी आलोचना केवल उन पर केंद्रित करें न कि उनके परिवार पर।

Also Read: LIVE Cricket Score

अपनी निराशा व्यक्त करते हुए राहुल ने लिखा, "और अब आप मुझे गाली दे रहे हैं, ये ठीक है, लेकिन आप मेरी पत्नी, मेरी बहन को गाली दे रहे हैं, जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। तो मैं सही था। इसलिए आप सभी विराट कोहली के फैंस जोकर हैं। 2 कौड़ी के जोकर।" राहुल वैद्य ने पहले दावा किया था कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था, मज़ाक में ये सुझाव देते हुए कि क्रिकेटर का एल्गोरिदम इसके लिए भी जिम्मेदार हो सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें