Ben Stokes को आउट कर दहाड़े Mohammed Siraj, ग़ुस्से में बल्ला हवा में उछाल बैठे इंग्लिश कप्तान; VIDEO
Ben Stokes throws Bat In The Air: रविवार 22 जून को हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन भारत को जिस विकेट की सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, वो मिला मोहम्मद सिराज की फायरबॉल पर। इंग्लैंड की पारी संभाल रहे कप्तान बेन स्टोक्स को जैसे ही सिराज ने आउट किया, मैदान में जोश का धमाका हो गया। सिराज दहाड़े, स्टोक्स तमतमाएऔर आगे जो हुआ, उसने सबका ध्यान खींच लिया।
तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ों को उस ब्रेकथ्रू की सख्त ज़रूरत थी, जो मैच का रुख बदल सके और मोहम्मद सिराज ने वो काम करके दिखा दिया। बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक की जो साझेदारी मज़बूत दिख रही थी, उसे सिराज ने आग उगलती गेंद से तोड़ दिया। राउंड द विकेट गेंदबाज़ी करते हुए सिराज ने लेंथ पर गेंद डाली जो अंदर आई और फिर बाहर निकल गई। स्टोक्स ने पॉइंट की तरफ खेलने की कोशिश की, लेकिन मोटा किनारा लगकर गेंद सीधे ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई। विकेट मिलते ही सिराज ने मैदान में गूंजती दहाड़ लगाई।
स्टोक्स ने जैसे ही अपना विकेट गंवाया, वो खुद पर बुरी तरह भड़क उठे। ग़ुस्से में उन्होंने बल्ला हवा में उछाला, फिर उसे पकड़ा और छाती से भींच लिया। उनकी बॉडी लैंग्वेज साफ कह रही थी ये मौका गंवाना उन्हें कितना भारी लग रहा था। भारत के लिए ये विकेट बेहद अहम रहा, क्योंकि इससे इंग्लैंड की लय टूट गई। स्टोक्स 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे और भारतीय टीम को एक बडा विकेट मिला।
VIDEO:
मैच की बात करें तो हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन सुबह के सेशन की शुरुआत इंग्लैंड ने 209/3 से की, ओली पोप ने जहां से कल खत्म किया था वहीं से आज आगे बढ़े और 106 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें लंबा टिकने नहीं दिया। वहीं कप्तान बेन स्टोक्स भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और सिराज की गेंद पर 20 रन बनाकर चलते बने। सेशन का अंत इंग्लैंड के लिहाज़ से थोड़ा सुकून भरा रहा, क्योंकि ब्रूक और जैमी स्मिथ की साझेदारी में रन भी बन रहे हैं और विकेट भी नहीं गिरा और इंग्लैंड ने लंच तक 5 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
भारत: यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।