पाकिस्तान क्रिकेट टीम को झटका, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले एक साथ 6 खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव

Updated: Thu, Nov 26 2020 11:00 IST
Image Credit: Twitter

टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan) को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान टीम के 6 खिलाड़ियों का कोरोना (Covid-19) टेस्ट पॉजिटिव आया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार (26 नवंबर) को इसकी पुष्टि की है। हालांकि इन खिलाड़ियों के नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। 

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान जारी कर बताया है कि जिन 6 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, उनमें 4 खिलाड़ी पहली बार इस वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि दो को पहले भी कोरोना हो चुका है। पाकिस्तान टीम क्राइस्टचर्च में है और इन 6 खिलाड़ियों को अब क्वांरीटन किया जाएगा। 

न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा कहा गया है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती,तब तक पाकिस्तान टीम को ट्रेनिंग करने की इजाजत नहीं मिलेगी। 

न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले लाहौर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम सभी खिलाड़ियों के चार टेस्ट किए गए थे और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बता दें कि पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके अलावा पाकिस्तान ए टीम न्यूजीलैंड ए के खिलाफ दो चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी। 

दुनियाभर में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के हटने के बाद 27 नवंबर से न्यूजीलैंड में दोबारा से इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत हो रही है। पाकिस्तान से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें