SJH vs DUB, Dream 11 Prediction: रोवमैन पॉवेल को बनाएं कप्तान, 4 गेंदबाज़ टीमें में करें शामिल

Updated: Thu, Jan 26 2023 14:41 IST
Cricket Image for SJH vs DUB, Dream 11 Prediction: रोवमैन पॉवेल को बनाएं कप्तान, 4 गेंदबाज़ टीमें मे (SJH vs DUB)

Sharjah Warriors vs Dubai Capitals Dream 11 Team

ILT20 का 17वां मुकाबला शारजाह वारियर्स (Sharjah Warriors) और दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) के बीच गुरुवार (26 जनवरी) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक इन दोनों ही टीमों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। पॉइंट्स टेबल पर शारहाज पांच में से दो जीत के साथ चौथे और दुबई कैपिटल्स पांच में से दो जीत के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है।

इस मैच में रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) पर दांव खेला जा सकता है। यह कैरेबियाई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और अब तक टूर्नामेंट में कुल 227 रन जड़ चुका है। इसके अलावा पॉवेल गेंदबाज़ी करके भी पॉइंट्स जीता सकते हैं। पॉवेल ने पांच विकेट भी चटकाए हैं। उनके अलावा जो रूट, सिंकदर रजा को भी टीम में शामिल करें। टॉम कोहलर-कैडमोर, क्रिस वोक्स और जुनैद सिद्दकी ने भी अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।

SJH vs DUB, Pitch Report

यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला करना पसंद करेंगी, क्योंकि मैच में डीयू फेक्टर नज़र आ सकता है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिली है। ILT20 में यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 164 रन रहा है।

SJH vs DUB: Where to Watch?

ILT20 लीग के मैच भारतीय फैंस Zee नेटवर्क पर इन्जॉय कर सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर भी मैच प्रसारित किया जाएगा।

SJH vs DUB Dream11 Team

विकेटकीपर: रॉबिन उथप्पा

बल्लेबाज: जो रूट (उपकप्तान), टॉम कोहलर-कैडमोर,  रोवमैन पॉवेल (कप्तान)

ऑलराउंडर: दासुन शनाका, मोहम्मद नबी/सिकंदर रजा

गेंदबाज: क्रिस वोक्स, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान, जुनैद सिद्दीकी, आकिफ राजा

Sharjah Warriors Probable Playing XI

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), टॉम कोहलर-कैडमोर, एविन लुईस, जो डेनली, क्रिस बेंजामिन, मोहम्मद नबी, पॉल वाल्टर, मुहम्मद जवादुल्लाह / कार्तिक मयप्पन, नूर अहमद, जुनैद सिद्दीकी और नवीन-उल-हक

Dubai Capitals Probable Playing XI

रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), जो रूट, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), सिकंदर रजा, डैन लॉरेंस, दासुन शनाका, चमका करुणारत्ने, फ्रेड क्लासेन, हजरत लुकमान, मुजीब उर रहमान और आकिफ राजा

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें