SJH vs VIP, ILT20 Dream 11 Prediction: एलेक्स हेल्स या कॉलिन मुनरो, किसे बनाएं कप्तान, यहां देखें Fantasy Team

Updated: Tue, Jan 31 2023 14:37 IST
Image Source: Google

Sharjah Warriors vs Desert Vipers, ILT20 Dream 11 Team

ILT20 का 23वां मुकाबला शारजाह वारियर्स (Sharjah Warriors) और डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) के बीच मंगलवार (31 जनवरी) को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक डेजर्ट वाइपर्स टेबल टॉपर्स हैं। इस टीम ने 7 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है. शारजाह वारियर्स की बात करें तो वह पाइंट्स टेबल पर 7 मैचों में से 3 जीत के साथ चौथे पायदान पर है।

इस मैच में कप्तान के तौर पर एलेक्स हेल्स या टॉम कोहलर-कैडमोर का चुनाव किया जा सकता है। हेल्स ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन इसके बावजूद उनके नाम 7 मैचों में 86.80 की औसत के साथ 434 रन दर्ज हैं। टॉम कोहलर-कैडमोर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस खिलाड़ी ने अब तक 7 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के दम पर कुल 230 रन ठोके हैं। कॉलिन मुनरो को आप अपनी टीम का उपकप्तान बना सकते हैं।

SJH vs VIP: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - मंगलवार, जनवरी 31, 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह

SJH vs VIP, Pitch Report

यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक यहां चार मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से दो मैचों में बड़े स्कोर बने। पिछला मैच यहां एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच खेला गया था जिसके दौरान एमआई ने 20 ओवर में 241 रन ठोके। इसके  जवाब में वाइपर्स की टीम 84 रनों पर सिमट गई थी।

SJH vs VIP: Where to Watch?

ILT20 लीग के मैच भारतीय फैंस Zee नेटवर्क पर इन्जॉय कर सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर भी मैच प्रसारित किया जाएगा।

SJH vs VIP Dream11 Team

विकेटकीपर - रहमानुल्लाह गुरबाज, सैम बिलिंग्स
बल्लेबाज- एलेक्स हेल्स (कप्तान), टॉम कोहलर-कैडमोर (उपकप्तान), कॉलिन मुनरो
ऑलराउंडर - टॉम करन, वानिन्दु हसरंगा, मोहम्मद नबी/ मार्कस स्टोइनिस
गेंदबाज - शेल्डन कॉटरेल, नवीन-उल-हक, गस एटकिंसन

Sharjah Warriors Probable Playing XI

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), टॉम कोहलर-कैडमोर, मार्कस स्टोइनिस, जो डेनली (कप्तान), एडम होज़, मोहम्मद नबी, पॉल वाल्टर, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह

Desert Vipers Probable Playing XI

रोहन मुस्तफा, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, वानिंदु हसरंगा, टॉम करन, गस एटकिंसन, शेल्डन कॉटरेल, अली नसीर, मथीशा पथिराना

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें