IND vs AUS: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में बना सकते हैं 2 रिकॉर्ड,सौरव गांगुली की करेंगे बराबरी

Updated: Thu, Dec 13 2018 14:32 IST
virat kohli (Twitter)

13 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में शुक्रवार (14 दिसंबर) से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से जीत हासिल कर भारत चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं। यह टेस्ट क्रिकेट में एशिया के बाहर विराट कोहली की कप्तान में भारत की पांचवीं जीत थी। 

अगर पर्थ में भारतीय टीम जीत हासिल करती है तो यह विराट कोहली की कप्तानी में एशिया के बाहर यह छठी जीत है। इस मामले में वह पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी कर लेंगे। गांगुली की कप्तानी में भारत ने एशिया कप के बाहर 6 जीत हासिल की हैं। 

इसके अलावा अगर कोहली इस मुकाबले में शतक जड़ लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक मारने के मामले में साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस (62 शतक) को पीछे छोड़ देंगे। वह कुमार संगाकारा (63 शतक) की बराबरी कर लेंगे और सबसे ज्यादा इंटरनेशनल तक मारने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। 

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 7.50 से शुरू होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें