जो रूट ने बांधे बेन स्टोक्स की तारीफों के पुल, बोले उनके लिए आसमान ही है सीमा

Updated: Tue, Jul 21 2020 15:45 IST
Google Search

मैनचेस्टर, 21 जुलाई| इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जोए रूट ने टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की है। स्टोक्स ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इंग्लैंड ने यह मैच 113 रनों से जीत सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने रूट के हवाले से लिखा है, "स्टोक्स श्रीमान अविश्वसनीय हैं। मुझे निश्चित तौर पर लगता है कि वह इस स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मुझे लगता है कि उनके लिए आकाश ही एक सीमा है।"

रूट ने कहा, "इस तरह के पूरे मैच, आपके पास करने के लिए काफी सारी चीजें, आपको लगातार बेहतर होने की योग्यता देती हैं।"

स्टोक्स ने पहली पारी में 176 रन बनाए और दूसरी पारी में वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे और 57 गेंदों पर 78 रन बना डाले।

कप्तान ने कहा, "स्टोक्स जिस तरह से स्थितियों को पढ़ रहे हैं, उसी तरह से करते रहे और जो आत्मविश्वास उनमें है वो बनाए रखते हैं तो इसमें कोई शक नहीं है कि जैसा प्रदर्शन उन्होंने पिछले सप्ताह किया है या बीते 12 महीनों में किया है, वह इस तरह का शानदार प्रदर्शन करना जारी रखेंगे।"

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "सभी समझ रहे हैं कि हम एक खिलाड़ी को उसके करियर के सर्वश्रेष्ठ मुकाम, विश्व क्रिकेट के सर्वोच्च शिखर पर जाते हुए देख रहे हैं, वह बार-बार इस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं।"

दोनों टीमों के बीच अब तीसरा और निर्णायक टेस्ट शुक्रवार से ओल्ड ट्रेफर्ड पर ही शुरू होगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें