बांग्लादेश ऐसा कर पाई तो श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप 2019 में सीधे तौर पर नहीं कर पाएगी क्वालीफाई

Updated: Thu, Mar 23 2017 16:31 IST
बांग्लादेश की टीम ऐसा कर पाई तो श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप 2019 से सीधे तौर पर नह ()

23 मार्च, दंबुला(CRICKETNMORE)। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 25 मार्च से दंबुला में होगी। यह वनडे सीरीज दोनों टीम के लिए अहम होने वाला है। रैंकिंग के हिसाब से ना सिर्फ दोनों टीमों के लिए यह अहम टूर्नामेंट होने वाला है तो वहीं दूसरी ओर वर्ल्ड कप 2019 के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई करने के लिए यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। अनुष्का ने खोला राज, बताया विराट कोहली से कब करेंगी शादी

आपको बता दें कि श्रीलंका की टीम 98 पॉइंट्स के साथ  इस समय वनडे रैंकिंग में छठे स्थान पर है तो वहीं बांग्लादेश की टीम 91 पॉइंट्स के साथ सांतवे स्थान पर है।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

इंग्लैंड और वनडे रैंकिंग में टॉप की सात टीमें 30 सितंबर 2017  को सीधे तौर पर वर्ल्ड कप 2019 के लिए क्वालीफाई कर लेगी तो वहीं बांकी बची 4 टीमें को 2018 में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में खेलकर अपनी जगह वर्ल्ड कप में बनानें के लिए संघर्ष करना होगा।

आगे क्लिक करके देखे कैसे बांग्लादेश श्रीलंका को हराकर सीधे वर्ल्ड कप में क्वीलीफाई कर सकती है..►

 

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश वनडे सीरज में ऐसा हुआ तो होगा रैंकिंग में बड़ा उलटफेर:

श्रीलंका ने 3-0 से जीत दर्ज की: श्रीलंका 100, बांग्लादेश 88
श्रीलंका 2-1 से जीतता है: श्रीलंका 99, बांग्लादेश 91
बांग्लादेश जीतता है 3-0: बांग्लादेश 96, श्रीलंका 96
बांग्लादेश जीतता है 2-1: बांग्लादेश 93, श्रीलंका 97

आईसीसी ओडीआई टीम रैंकिंग (23 मार्च 2017 तक, श्रीलंका-बांग्लादेश श्रृंखला की शुरुआत से पहले)

आगे जाने लेटेस्ट वनडे टीम रैंकिंग:►

 

वनडे टीम रैंकिंग:

रैंक    टीम              पॉइंट्स
1. साउथ अफ्रीका - 119
2. ऑस्ट्रेलिया - 118
3. न्यूजीलैंड - 113
4. भारत - 112
5. इंग्लैंड- 108
6. श्रीलंका - 98
7. बांग्लादेश - 91
8. पाकिस्तान - 89
9. वेस्टइंडीज - 84
10. अफगानिस्तान - 51
11. जिम्बाब्वे - 47
12. आयरलैंड - 44 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें