श्रीलंकाई क्रिकेटर कोरोना से जंग में आए आगे,करेंगे मेडिकल उपकरण खरीदने में मदद

Updated: Thu, Mar 26 2020 16:13 IST
Google Search

कोलंबो, 26 मार्च | कोरोनावायरस के कारण फैली महामारी के बीच श्रीलंका के राष्ट्रीय क्रिकेटरों ने मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए आर्थिक मदद देने का फैसला किया है।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, "खिलाड़ियों ने वीडियो र्लानीगोस्कोफ खरीदने का फैसला किया है जो कोरोनावायरस के इलाज में काम आता है। यह उपकरण बाहर से मंगाया जाएगा और श्रीलंका क्रिकेटरों को दिया जाएगा।"

इससे पहले, बोर्ड ने सरकार को 25 मिलियन की मदद देने का फैसला किया था।

श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने श्रीलंका क्रिकेटरों का आभार जताते हुए ट्विटर पर लिखा है, "श्रीलंका किकेट का कोरोनावायरस से लड़ाई में 25 मिलियन की मदद देने के लिए शुक्रिया। चारों तरफ से जो सपोर्ट मिल रहा है वो शानदार है। जो खिलाड़ी सामने आकर निजी तौर पर मदद कर रहे हैं उनका भी शुक्रिया।"

श्रीलंक में अभी तक कोरोनावायरस के 100 मरीज हैं लेकिन अभी तक एक भी शख्स की मौत की खबर सामने नहीं आई है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें