VIDEO: गुस्सैल क्रुणाल पांड्या ने लगाया श्रीलंकाई बल्लेबाज को गले

Updated: Sun, Jul 18 2021 20:15 IST
Image Source: Twitter

Ind vs SL 1st ODI: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में टीम इंडिया का मुकाबला मेजबान श्रीलंका (Sri Lanka) से हो रहा है। इस मैच के दौरान मैदान पर एक मजेदार वाक्या देखने को मिला। मैदान पर अक्सर गुस्से में रहने वाले टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को श्रीलंकाई बल्लेबाज को गले लगाते हुए देखा गया था।

मैच के 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने चरिथ असलंका को गेल लगा लिया। ओवर की तीसरी गेंद पर पांड्या की गेंद पर बल्लेबाज ने सीधा शॉट खेला जो सीधा गेंदबाज की दिशा में थी। क्रुणाल पांड्या का गेंद को सुरक्षित करने के अपने प्रयास में नॉन-स्ट्राइकर असलंका से टकराव हो गया। जिसके बाद बीच मैदान दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया था।

क्रुणाल पांड्या को ऐसा करता देखकर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने क्रुणाल पांड्या की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि वह पहले कैसे थे और अब राहुल द्रविड़ के कोच बनते ही कैसे हो गए हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्रुणाल पांड्या यहां क्या कर रहा है?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'गेंद पर लार नहीं तो क्रुणाल पांड्या ने नया तरीका निकाला।' 

क्रुणाल पांड्या ने पहले वनडे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका की टीम ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की तरफ से इस मैच में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव डेब्यू कर रहे हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें