SL vs BAN 1st ODI Dream11 Prediction: चरिथ असलंका या मेहदी हसन मिराज, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
Sri Lanka vs Bangladesh 1st ODI Dream11 Prediction: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला बुधवार, 02 जुलाई को आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 02:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप चरिथ असलंका को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि आपको अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। ये हरफनमौला खिलाड़ी अपने देश के लिए 73 वनडे मैच खेलने का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 43.16 की औसत से 2374 रन बनाए और 16 विकेट भी झटके। यही वज़ह है चरिथ असलंका को कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप मेहदी हसन मिराज या पथुम निसांका का चुनाव कर सकते हो।
SL vs BAN 1st ODI Match Details
दिन - बुधवार, 02 जुलाई 2025
समय - 02:30 PM IST
वेन्यू - आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
R.Premadasa Stadium, Colombo Pitch Report
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच ODI सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा जहां टॉस जीतने वाली पहले बैटिंग करना खूब पसंद करती है। बता दें कि कोलंबो के मैदान पर अब तक 176 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 96 रन डिफेंड और 68 रन चेज करते हुए जीते हैं। इसके अलावा इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 233 रन रहा है।
ये भी जान लीजिए कि आर प्रेमदासा स्टेडियम में आखिरी वनडे मुकाबला श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2025 में फरवरी के महीने में खेला गया था जहां मेजबान टीम ने 174 रनों की शानदार जीत हासिल की थी। इस मैच में कुल 74.2 ओवर का खेल हुआ जिसमें 388 रन बने और 14 विकेट गिरे।
SL vs BAN ODI Head To Head Record
कुल - 57
श्रीलंका - 43
बांग्लादेश - 12
बेनतीजा - 02
SL vs BAN 1st ODI Dream11 Team
विकेटकीपर - कुसल मेंडिस, जेकर अली
बल्लेबाज़ - नाजमुल हुसैन शान्तो, पथुम निसांका
ऑलराउंडर - वानिन्दु हसरंगा, चरिथ असलंका (कप्तान), मेहद हसन मिराज (उपकप्तान)
गेंदबाज़ - मुस्तफिजुर रहमान, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, तस्कीन अहमद।
SL vs BAN Predicted Playing 11
Sri Lanka Probable XI : पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिन्दु मेंडिस, चरिथ असलंका, जनिथ लियानागे, डुनिथ वेलालागे, वानिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, ईशान मलिंगा, असिथा फर्नांडो।
Bangladesh Probable XI : मोहम्मद नईम, तंजिद हसन, नाजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हिरदॉय, लिटन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तनवीर इस्लाम।
SL vs BAN 1st ODI Dream11 Prediction, SL vs BAN Dream11 Team, SL vs BAN ODI Series, Fantasy Cricket Tips, SL vs BAN Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Sri Lanka vs Bangladesh
Also Read: LIVE Cricket Score
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।